Sonbhadra news:अनपरा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में करोङो रुपए के विकास कार्यो का प्रस्ताव पास

सोनभद्र।अनपरा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की सर्वसम्मति से करोड़ो रुपए के विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई ।बैठक में सभी 21 सभासद उपस्थित थे।वर्ष 2023 मे नये बोर्ड के गठन के बाद तीसरी बोर्ड बैठक  चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के संचालन में आहूत की गई जिसमें आम सहमति से करोडों रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में नगर पंचायत द्वारा टैक्स वसूली,नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता एवं विकाश कार्यों की एक्शन प्लान पर चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर बैठक में विचार किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने,संचारी रोग की रोकथाम तथा आगामी त्योहार पर विधुत व्यवस्था,साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन,जल संचयन व पेयजल व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है। दुर्गापूजा एवं दशहरा व अन्य त्योहारों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अनपरा नगर पंचायत के 21 सभासद सहित बाबू गणेश तिवारी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने