सोनभद्र/शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित संजीवनी चिकित्सालय में बीते तीन अगस्त 2024 को डेंगू व मलेरिया बुखार की रोकथाम एवं नियंत्रण मुहिम का सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रेम नाथ,एसोसिएट चीफ मेडिकल ऑफिसर्स (एसीएमओ) संकाय, सोनभद्र एवं श्री धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी ने डेंगू और मलेरिया जैसे महामारीयों से बचने के उपाय और ऐसी जानलेवा बीमारियों का संक्रमण करने वाले मच्छरों के विनाश, बचाव व सुरक्षा के मार्ग साझा किए। इस सेमिनार में उपस्थित संजीवनी चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर्स,स्टाफ नर्स, संविदा कर्मी,कर्मचारियों,स्थानीय विद्यालयों व कॉलेज के प्राचार्यगण को डॉ प्रेम नाथ,एसीएमओ,सोनभद्र ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा की हम सभी घरेलू स्थानों में गंदगी ना करें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें, जिससे डेंगू व मलेरिया मच्छर और उनके जीवनकाल को छोटा किया जा सके। पानी के भंडारण स्थलों को साफ और सुरक्षित रखें ताकि मच्छरों का बढ़ावा न हो। मच्छरों से बचने के लिए अपने आसपास के क्षेत्रों में एंटी-मच्छर दवाओं का प्रयोग करें। बुखार,उल्ट्री, थकान या पेट दर्द हो,तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ ब्रिजलाल, सीनियर मेडिकल ऑफिसर,संजीवनी चिकित्सालय ने सोनभद्र से पधारे हुए डेंगु व मलेरिया नियंत्रण अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सेमिनार में उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए कहा की इस लड़ाई में हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा। ये बीमारियां गंभीर हो सकती हैं और उनकी रोकथाम में प्रत्येक जन समुदाय का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Sonbhadra news: संजीवनी चिकित्सालय ने उठाई डेंगू और मलेरिया बुखार के खिलाफ सशक्त पहल
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0