Sonbhadra news: प्राथमिक विद्यालय में मदरसा चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

संवाददाता बी.एन यादव की रिपोर्ट 
सोनभद्र/कोन।विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ के टोला रगरम के प्राथमिक विद्यालय में मदरसा चलाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के बाहर दूसरे समुदाय के कुछ लोगो के द्वारा बास बल्ली लगाकर स्कूल जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था जब बच्चे स्कूल गए तो रास्ता बंद देख बाहर खड़े हो गए। वही कुछ लोगो के द्वारा उन्हें भगाने का प्रयास किया जाने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 15 दिनों से वहां पर तैनात सहायक अध्यापक की मदद से स्कूल का समय बंद होने के बाद उसमे मदरसे की पढ़ाई चल रही थी जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो मौके पर दर्जनों ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग पहुंचे जहां उन्होंने रास्ता बंद देख नाराजगी जताई और तत्काल ही पुलिस को सूचना दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराकर आरोपित तीन लोगो को थाने ले आई।वही इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि रगरम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अहमद अंसारी ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि स्थानीय रगरम निवासी मौलाना जहीरूदीन पुत्र जस्मुदीन,जमशेर पुत्र तफजुल और साबिर हुसैन पुत्र तफजूल के द्वारा स्कूल के बाहर बास बल्ली लगाकर स्कूल का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था।जिसके कारण बच्चो का पठन पाठन बाधित हो रहा है साथ ही तीनो के द्वारा विद्यालय में उर्दू पढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।आगे थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त तीनों आरोपितो के खिलाफ संबंधित धाराओं 196,285,121 बीएनएस में कारवाई की गई है और उन्हें चालान कर दिया गया है। वही पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक रामगोविन्द यादव को सौंपी गई है।वही खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी है तैनात अध्यापक से नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है कि किसके आदेश पर स्कूल में मदरसे की पढ़ाई चल रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने