Sonbhadra news:दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने जरुरतमंद ग्रामीणों को वितरण किया टाॅर्च

सोनभद्र/अनपरा। दिशिता महिला मंडल रेणुसागर सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है इसी कड़ी में दिशिता महिला मंडल द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कुलडोमरी ग्राम पंचायत के ग्राम बियहवा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 101 ग्रामीणों का चयन करके उन्हे चार्जबल टाॅर्च वितरित किया गया।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू सिंह ग्राम बियहवा में अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर ग्रामीणों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक कार्यो से ही जरूरतमन्दो का सहयोग किया जा सकता है साथ ही उन्होने कहा कि भविष्य में अलग-अलग योजनाओं का क्रियान्यवयन कर ग्रामीणो को सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा द्वारा 101 ग्रामीणों को टाॅर्च वितरित किया गया जिससे वे गाँव और घरों में रोशनी न रहने पर टाॅर्च का प्रयोग कर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है। टाॅर्च पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने दिशिता महिला मंडल का आभार प्रकट करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की सचिव कविता श्रीमाली,सहसचिव तुलिका श्रीवास्तव,व वरिष्ट सदस्याऐं विभा सिंह, रंजनी रूगंटा,सीमा बियाला,सीमा श्रीवास्तव व गायत्री मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने