सोनभद्र/अनपरा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ऊर्जान्चल जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आज 17 अगस्त को सायं 5 बजे अनपरा थाने के सामने औडी मोड़ पर जनसभा,प्रदर्शन व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। ऊर्जान्चल जन कल्याण समिति ने आग्रह किया है कि समस्त हिन्दू समाज अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। ऊर्जान्चल जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दुओं के साथ बर्बरता बरती जा रही है। वहां फैली अराजकता,हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
Sonbhadra news: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज अनपरा में विरोध प्रदर्शन
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0