सोनभद्र/करमा। कोतवाली घोरावल के शिवद्वार में एक माह तक चले श्रावण मेला और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चौकी प्रभारी शाहिद यादव को घोरावल कोतवाली में रविवार को आयोजित विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनका स्थानांतरण मिर्जापुर जिला में होने पर उन्हें विदाई भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने कहा कि एक माह तक चले श्रावण मेला और कांवड़ यात्रा में करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं और कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन सकुशल संपन्न कराने में शाहिद यादव ने दिन रात परिश्रम किया। मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने उनके कार्य व्यवहार और आम आदमी के प्रति सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा की। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव, घोरावल चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव, एसआई अजय पांडेय,व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री अमरेश चंद्र,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।
Sonbhadra news: शिवद्वार चौकी प्रभारी को सम्मानित कर हुई विदाई
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0