सोनभद्र/अनपरा। नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी के रूप में अपर्णा मिश्रा ने कार्यभाल सभाला।इस मौके पर मौजूद अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार ने अधिशासी अधिकारी को पदभार ग्रहण कराया। नवागत अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के चार्ज लेने के समय अनपरा नगर पंचायत के आम जनमानस ने राहत की सास ली। बताते चले कि अम्बेडकर नगर की रहने वाली अपर्णा मिश्रा 2023 बैच के अधिशासी अधिकारी के पद नियुक्त हहुई था। उनकी पहली पोस्टिंग जनपद रायबरेली जनपद के महाराज गंज नगर पंचायत में मई 2023 में हुई है।अपर्णा मिश्रा अनपरा नगर पंचायत कार्यभाल संभालते हुये कहा कि नगर पंचायत के समस्याओं से निजात दिलाना और सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार ने बताया कि नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी को लेकर बनी उहापोह के कारण से तमाम सभासदों के साथ बैठक सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी,लेकिन अब अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के आ जाने से तमाम योजनाओं को लेकर बैठक की जाएगी सभासदों के साथ और नगर पंचायत अनपरा का बेहतर विकास को लेकर चर्चा भी होगी।
Sonbhadra news: ईओ अपर्णा मिश्रा ने संभाला नगर पंचायत अनपरा का कार्यभार,चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार ने पदभार ग्रहण कराया
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0