सोनभद्र। रेनूसागर के पैराडाइज़ ऑडिटोरियम में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इंदू सिंह के नेतृत्व में हरियाली तीज का उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ससुराल गेंदा फूल थीम पर आधारित हरियाली तीज उत्सव में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। महिलाओं ने इस बार कजरी डांस का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि रेणुकूट के तरंगिणी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नागेश तथा रेणुकूट महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती सीमा जसबीर तथा श्रीमती पूनम राय की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
तीज क्वीन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती पूनम वार्ष्णेय तथा श्रीमती निशा महापात्रा थीं, जिन्होंने बखूबी अपनी भूमिका को निभाया। एक दिन पूर्व मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ससुराल गेंदा फूल थीम पर एक फन गेम (पासिंग द पार्सल) तथा एक अन्य खेल हुआ जिसका महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती जोंसी सोनी, द्वितीय स्थान पर श्रीमती पूर्णिमा पांडेय तथा तृतीय स्थान पर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव रही। लेडी इन ग्रीन प्रतियोगिता में श्रीमती नीलिमा निकुंज विजेता रही। तीज क्वीन प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप श्रीमती वंदना बी कुमार, फर्स्ट रनर श्रीमती पूर्णिमा पांडेय रही। श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को तीज क्वीन के किताब से नवाज़ा गया। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव श्रीमती कविता श्रीमाली ने मुख्य अतिथियों के स्वागत से की तथा समापन संयुक्त सचिव श्रीमती तूलिका श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। श्रीमती खुशबू सरावगी ने अपनी मधुर आवाज में बहुत ही प्रभावशाली मंच संचालन किया। कल्चरल सचिव श्रीमती मेनका अरोड़ा तथा संयुक्त कल्चरल सचिव श्रीमती वैष्णवी कार्तिक ने सभी रंगारंग कार्यक्रम के जिम्मेदारी बखूबी निभाई। कार्यक्रम में वर्किंग टीम की सदस्याएं श्रीमती विभा सिंह,श्रीमती सविता चौबे,श्रीमती रजनी रुंगटा तथा श्रीमती सीमा बियाला उपस्थित रहीं तथा उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वाह किया। कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल की अन्य सभी सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।