Dsandesh.com Sonbhadra: ट्रक चालकों के आराम कक्ष के उद्घाटन पर बोले आरपी सिंह सभी की सुरक्षा एवं सुविधा प्रमुख उद्देश्य

सोनभद्र। रेणुसागर पावर डिवीजन स्थित कोल गेट ट्रक पार्किंग एरिया में ट्रक चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरूवार एक अगस्त को यूनिट हेड श्री आरपी सिंह द्वारा चालकों के उपस्थिति में फीता काट कर आराम कक्ष का उद्घाटन किया गया। यूनिट हेड ने चालकों को समझाते हुए कहा कि रेणुपावर प्रबंधन ने आप सभी के सुरक्षा का सदैव ध्यान रखा है,और यह आराम कक्ष आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इसमें बैठने, सोने,स्नान इत्यादि की पूरी व्यवस्था है। आराम  कक्ष होने से चालकों में बहुत ही प्रसन्नता है और इसकी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। इस अवसर पर एच आर हेड श्री शैलेश सिंह ने चालकों से कहा की जिस प्रकार आप लोग परिश्रम करते है,इसके लिए आराम कक्ष बहुत ही अच्छा रहेगा। इस मौके पर हेड इआर मृदुल भारद्वाज, सिविल से शशिकांत,डी पी सिंह,सतनाम सिंह,कैप्टन रोहित फरासी,दुबे,एडी पांडेय,सदानंद पांडे,सूरज,जैनुल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने