Dsandesh.com Sonbhadra कोयले की राख में छिपाकर ट्रक से कर रहे थे गांजे की तस्करी,पुलिस ने 72 लाख रूपए के गांजा के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। UP STF व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर एक ट्रक से 364.4 किलो मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपये का बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ.यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से 03.08.2024 की रात्रि को 21.50 बजे प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP STF व थाना चोपन पुलिस द्वारा सोन नदी पुल चोपन से एक ट्रक संख्या UP 63 T 6318 में कोयले की राख लादकर उसके निचे छिपाकर ले जा रहे 10 बोरियों में कुल 364.4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग उक्त गांजा उड़िसा के केवझर से स्वंय ले आकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अलग-अलग स्थानों पर बेचते है। जिससे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है। गांजा तस्करी का कार्य पूर्व में भी हम लोग कर चुके है।
गिरफ्तार गांजा तस्करो का विवरण
1.हसन अली पुत्र मो0 शकील निवासी सराय अजीज उर्फ अजीजपुर, थाना बहरिया,जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष वाहन चालक।
2.शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा निवासी पूरे पाण्डेय पोस्ट छाता,थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष वाहन स्वामी।
बरामदगी का विवरण-
1.364.4 किलो अवैध गांजा अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये।
2.एक ट्रक संख्या UP 63 T 6318 अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये।
3. 3590/-रुपये नगद।
गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक विजय चौरासिया,थाना चोपन, जनपद सोनभद्र,निरीक्षक अपराध इरफान अली, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र,उ0नि0 फैजुद्दीन सिद्दीकी STF टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश।
सहित मय पुलिस टीम।
विज्ञप्ति या विज्ञापन के लिए संपर्क करें,मो.9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने