Sonbhadra: बेलवादह में राज्यमंत्री सहित अधिकारियों ने लगाए पौधे,एक पेड़ मां के नाम लगाने का किया आह्वान

सोनभद्र/अनपरा।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बेलवादह ऐश डाइक पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री 
संजीव सिंह गौड और एमईआईएल व एसएसपीएस के अधिकारियों ने
पौधारोपण किया। राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड ने कहा कि धरती पर पेड़ पौधों के अभाव में मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया है।पेड़ पौधों के संरक्षण की आवश्यकता है,जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और मानव जीवन के साथ पशु पक्षियों के लिए भी सुखमयी होगा। राज्य मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का आम आदमी से आह्वान किया। एमईआई एल अनपरा पावर के तहत कार्य करने वाली कंपनी साई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बेलवादह ऐश डाइक के पास 1001 वृक्ष लगाने का कार्यक्रम रखा गया था,जिसका शुरुआत फीता काटकर राज्य मंत्री द्वारा किया गया।अतिथि का स्वागत कंपनी के कृष्णा नारा,सत्यम वेंकटेश,के द्वारा अंग वस्त्र फूल माला के साथ नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के द्वारा पुष्प से किया गया। साई सूर्या कंपनी के एमडी रविंद्र बाबू नारा के निर्देशन में कृष्णा नारा के संयोजन में पिपरी गांव के आदिवासी बनवासियों के बच्चों को पठन-पाठन साइकिल का भी वितरण किया गया।उनका कहना है सोशल वेलफेयर के तहत गांव के बच्चों को चयन कर आर्थिक सहायता,साइकिल भी दिया जाएगा। गरीब के बच्चों को उत्थान के लिए अतिरिक्त राशि एसएस पीएस के द्वारा दिया जा रहा है। ग्रामीण के जीवन स्तर को उठाने में ठेका,रोजगार भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर एमईआईएल पावर अनपरा के उप महा प्रबंधक सुधीर श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर सच्चिदानंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलड़ोमरी वालकेश्वर सिंह,सत्यम वेंकटेश, मनीष सूद,धर्मेंद्र सिंह,ओमप्रकाश शर्मा,अंकुश जायसवाल के अलावे ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मध्य में पौधारोपण कर 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य को शुभारंभ किया गया।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें,9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने