सोनभद्र। अनपरा ऑडी स्थित श्रीराम होटल में जेके सुपर सीमेंट द्वारा एक बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमे बड़े ठेकेदार बड़े डीलर साइड के इंजीनियर मौजूद रहे,कार्यक्रम की शुरुवात केक काटकर किया गया। तत्पश्चात जेके सुपर सीमेंट के बारे में जानकारी ली गई,जिसमें सभी लोगों ने जेके सुपर सीमेंट के गुणवत्ता को लेकर काफी तारीफ की
डीलर और ठेकेदारों ने बताया कि गुणवत्ता में सारे सीमेंट से अच्छी सीमेंट है और इसका मांग बढ़ी रही है।बड़ी-बड़ी साइडों पर इसे इस्तेमाल किया जा रहा है और ठेकेदारों द्वारा सरकारी संस्थानों से भी काफी डिमांड आ रहा है,सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर जहां सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है वहा से अच्छा फीडबैक मिल रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए जेके सुपर सीमेंट के टेक्निकल स्टेट हेड अमित कृष्ण यादव के कहा कि गुणवक्ता में जे के सुपर सीमेंट सभी सीमेंट से सर्वश्रेष्ठ है,जेके सुपर सीमेंट देश के प्रीमियम ग्रे सीमेंट ब्रांडों में से एक है,जो मानदंड के मुताबिक बनाया गया एक कंस्ट्रक्शन फ्रेंडली पोर्टलैंड पोज़ोलाना सीमेंट है। हाई ग्रेड लाइम स्टोन से बने क्लिंकर के साथ रिएक्टिव सिलिका रिच फ्लाई ऐश और जिप्सम के सही मिश्रण से उच्च गुणवत्ता वाले जेके सुपर सीमेंट का उत्पादन किया जाता है। जो सभी प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त है।
बैठक में मुख्य रूप से मयंक त्रिपाठी, राजेश यादव,अब्बास,रोहित सिंह, सद्दाम,राकेश यादव, संदीप संदीप यादव,प्रिंस सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें,मो.9005566221