सोनभद्र/अनपरा।आगामी पर्वों को देखते हुए थाना अनपरा पुलिस ने द्वारा पैदल गश्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को भी जवानों ने विभिन्न गलियों व मेन मार्गों पर भ्रमण करके लोगों में सुरक्षा की भावना को जागृति करने का काम किया। थाना प्रभारी अनपरा पंकज पाण्डेय ने लोगों से पर्वों को मिलकर बनाने की अपील की। साथ ही शरारती तत्वों के बारे में सूचित करने का आह्वान किया।
Sonbhadra: थाना अनपरा पुलिस ने पैदल गस्त कर करा रही सुरक्षा का एहसास
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0