म्योरपुर से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सोनभद्र।म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारहिया में सोमवार को लगभग डेढ़ बजे खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक 32 वर्षीय संतोष पुत्र राम किशन की मौके पर मौत हो गई।मृतक के चाचा छोटेलाल की सूचना पर पहचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान राजनारायण ने बताया कि संतोष गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चला कर जीवन यापन करता था।सोमवार को वह एक किसान का खेत जोत रहा था कि बगल में 5 फिट गड्ढा वाले क्षेत्र में ट्रैक्टर चला गया और पलट गया जिससे चालक इंजन के नीचे दब गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में उचित कार्यवाही की जा रही है।