सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत मे जल जीवन मिशन,हर घर नल से जल योजना के तहत् पाईप लाईन बिछाने का कार्य कर रही,एल.एण्ड.टी कम्पनी द्वारा खोद कर छोडी गयी सडको पर बरसात मे हो रहा जलजमाव व कीचड नगरवासियो के लिये मुसीबत का सबब बन गया है।एनएसयुआई के प्रदेश सचिव अंकुश कुमार दुबे ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था एल.एण्ड. टी को एक सप्ताह के भीतर पाईप लाईन बिछाये जाने हेतु खोदे गये गड्ढो के भराव तथा क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी,नमामि गंगे तथा अधिशासी अधिकारी नपा अनपरा द्वारा निर्देश जारी किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने की मांग तथा निर्देश का अनुपालन कर गड्ढो व क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत सुनिश्चित नही होने पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की है।
Sonbhadra: नगर पंचायत अनपरा में एल.एण्ड.टी द्वारा क्षतिग्रस्त की गयी सडके बरसात मे बनी मुसीबत,FIR दर्ज कराने की मांग
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0