Dsandesh.com Sonbhadra: जे.के सीमेंट द्वारा राजमिस्त्री कार्यशाला का आयोजन,सद्दाम व रोहित ने राजगीरों को किया सम्मानित

सोनभद्र/अनपरा।औडी सिंगरौली रोड पर मंगलवार को रे सप्लायर द्वारा जे.के सीमेंट की कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में अनपरा परीक्षेत्र के सैकड़ो राजमिस्त्री शामिल हुए। जे.के सीमेंट के क्षेत्रीय कार्यालय से आए तकनीकी अधिकारी इं.रितेश कुमार द्वारा कार्यशाला में जे.के सीमेंट की गुणवत्ता, मजबूती सीमेंट के नाम के बारे में जानकारी दी।राज मिस्त्रियों को भवन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा हाल ही में जे.के कंपनी द्वारा प्रयागराज में शुरू नए सीमेंट प्लांट की जानकारी दी गई।कम्पनी की स्कीम शूरवीर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात रे सप्लायर के प्रोपराइटर सद्दाम और रोहित ने कंपनी की तरफ से राज मिस्त्रीयो को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।और अतिथियों का स्वागत किया गया।लोगों से इस सीमेंट काे ज्यादा उपयोग मे लेने की अपील की गई।
संचालन इं.लोकेश साहनी जे.के सीमेंट ने किया कार्यक्रम में कंपनी के बिक्री अधिकारी प्रमेश कुमार,शैलेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह,सद्दाम रोहित सहित कार्यशाला में क्षेत्र के सैकड़ो राजमिस्त्री उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने