Dsandesh.com: Sonbhadra मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,पुलिस पर लगाया मार पीट कर घायल करने का आरोप

सोनभद्र/राबर्ट्सगंज। मंगलवार को घसिया आदिवासी बस्ती भिलाई बंधा जो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र कार्यालय से सटी हुई है। इस बस्ती के दर्जनों लोगों ने सदर तहसील कार्यालय राबर्टसगंज में आकर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। घसिया आदिवासी बस्ती के लोगों का बहुत गम्भीर आरोप यह है की 12/13 जुलाई की रात दो बजे एक दरोगा और सात सिपाही अचानक घसिया आदिवासी बस्ती में घुसे और घर के अंदर सो रही महिलाओं को जबरन खीच खीच कर लाठी लाठी मार कर लहू लुहान कर दिए, और घर के अंदर रखा सामान भी नस्ट कर दिए,इस घटना में एक दर्जन महिलाए बुरी तरह घायल हैं जिन्हें कोई भी दवा इलाज का सहारा नही है,चोट से कुछ महिलाएं उठ बैठ नहीं पा रही हैं। सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव एडवोकेट ने इस घटना की घोर निन्दा किया है,रोशन लाल यादव ने यह बताया कि 11 जुलाई को किसी मामले में घसिया बस्ती के चार युवकों को चुर्क पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था,फिर न जानें क्यों और कैसे फिर पुलिस ने गैर कानूनी ढंग से रात दो बजे आदिवासियों की इस बस्ती में धावा बोलकर महिलाओं के साथ बर्बर अत्याचार कर उन्हें लाठी से पिट पिट कर बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना बहुत अमानवीय है, रोशन लाल यादव ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाया कि ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय जिससे घायल आदिवासी महिलाओं को न्याय मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने