सोनभद्र/अनपरा। शान-ओ-शौकत के साथ अनपरा में जुलूस निकाला गया। ताजिया के साथ निकले जुलूस को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवा पारंपरिक शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन करते रहे। मुहर्रम के जुलूस को लेकर अनपरा में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रखी गई हैं।सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।अंजुमन हुसैनी कमेटी के बैनर तले मुहर्रम का जुलूश बहुत ही शान -ओ-शौकत के साथ निकाला गया। इस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है आज के दिन इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस लिए आज के दिन जुलूस में लोग शोक व्यक्त करते हुए मातम मनाते है। यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक देता है। जुलुस में मुख्य रूप से अनपरा थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय,नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद वैसवार,प्रकाश यादव,भोला नाथ निषाद, शंकर दयाल,कमेटी के सदर अध्यक्ष अय्यूब खान नायला,जुल्फिकार अली, शहजाद अली,इश्तियाक अहमद,राहत अली,जैनुल आवदीन,हफीज फुलील, इमरान खान,जलालुद्दीन, इकराम असारी,सहित अन्य हिंदू मुस्लिम परिवार लोग उपस्थित रहे।
Dsandesh.com: Sonbhadra अनपरा में शान-ओ-शौकत के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0