Dsandesh.com Sonbhadra:मेसर्स बिनस इंजीनियरिंग पर मजदूरों ने लगाया शोषण का आरोप,अनपरा परियोजना का मामला

सोनभद्र/अनपरा।आज मंगलवार को अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से मजदूरों ने अवगत करते हुए आरोप लगाया है कि अनपरा तापीय परियोजना में मेसर्स बिनस इंजीनियरिंग द्वारा मजदूरों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है कुछ भी बात करने पर कम से निकलने की धमकी दी जा रही है। यहां तक की दो-दो महिलाओं को गैर कानूनी तरह से छटनी कर बैठा दिया गया है,जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने मजदूरों के जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से पत्र को संज्ञान में लेकर समस्या का हाल नही हुआ तो कल 10 जून को उप श्रमाआयूक्त कार्यालय पिपरी में इस सवाल को उठाया जाएगा। मजदूरों ने पत्र में लिखा है कि ऐश- हैंडलिंग डिवीज़न में मेसर्स वीनस इंजीनियरिंग में 2021 से काम करते आ रहे है। मजदूरों को नियुन्त्म मजदूरी न देना, मांग करने पर काम से निकालने की धमकी देना, बिना ओवर-टाइम के डबल शिफ्ट एक्स्ट्रा ड्यूटी करवाना,गलत लीव काटना,हर महीने सैलरी लेट देना और सैलरी काट कर कम देना व मजदूरों से बदसलूकी से बात करना गाली गलौच करना, साफ्टी उपकरण न उपलब्ध करवाना,मजदूरों के साथ तानाशाही इस प्रकार है की मजदूर को  सही रेट नहीं दिया जा रहा है। इन सब बातों से क्षुब्ध होकर मजदूरों ने पूर्व में दो बार इसका मौखिक एवम पत्र देकर अवगत कराया गया,कम्पनी द्वारा आश्वासन दिया गया की सभी चीजों में सुधार कर लिया जाएगा परन्तु कोई  सुधार नहीं हुआ।और  मजदूरों का बड़े पैमाने पे उत्पीडन लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने