Dsandesh.com Sonbhadra news गुणवत्ता के कारण ही जेके सुपर सीमेंट अपने प्रतिद्वंदियों में सबसे आगे- अभिनाश पांडेय

सोनभद्र/अनपरा। शुक्रवार को जेके सुपर  सीमेंट द्वारा एक बैठक औडी अनपरा में कराया गया। बैठक में अनपरा परीक्षेत्र के ठेकेदार,दुकानदार सहित प्रतिष्ठित व्यापारी लोग उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सेल्स अधिकारी अभिनाश पांडेय ने कहा कि जेके सुपर सीमेंट अपने गुणवत्ता के कारण ही प्रतिद्वंदियों में सबसे आगे हैं,जेके सुपर सीमेंट का नाम ही उसके नए पुराने दोनों ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अपने ग्राहकों के विश्वास और अपने डीलरों के आत्मविश्वास के दम पर ही जेके सुपर सीमेंट प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में अपना नाम बुलंदियों पर लिख रहा है। ब्रांड की गुणवत्ता और इसके प्रति लोगों का विश्वास प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भी जेके सुपर सीमेंट अपनी कामयाबी की एक अलग ही कहानी लिख रहा है। सेल्स अधिकारी आनंद चौबे और तकनीकी अधिकारी इंजीनियर रितेश कुमार और लोकेश साहनी ने बताया कि गुणवत्ता पूर्वक जेके सुपर सीमेंट बनाया जा रहा है, जिससे लोगों के अंदर उसका डिमांड बढ़ते जा रहा है और जेके सुपर सीमेंट द्वारा हर प्रकार का मदद किया जा रहा है।जैसे उपभोक्ताओं के लिए फ्री इंजीनियर सर्विस  ठेकेदारों के लिए इंश्योरेंस एवं अन्य मदद दुकानदारों के लिए उनकी स्कीम के बारे में बताया। आगे उन्हों कहा कि सोनभद्र में इस वक्त सबसे ज्यादा जेके सुपर सीमेंट का ही लोग मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेंट कंपनी द्वारा कूपन खुलवाया गया जिसमें चांदी का सिक्का बांटा गया और वाशिंग मशीन की स्कीम दी गई। बैठक में मुख्य रूप से सेल्स प्रमोटर सद्दाम जी,
रोहित सिंह सहित अनपरा परीक्षेत्र के ठेकेदार,दुकानदार,व्यापारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने