सोनभद्र। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस अभियान चला रखी है।
इस अभियान के तहत आज एक ट्रक से 150 किलो गांजा पुलिस ने बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस
अधीक्षक डा.यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यायल श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ.चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में आज बुधवार को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर राधे कृष्ण ढाबा हिन्दुआरी के पास से एक ट्रक संख्य़ा WB 39 B 0434 के डाला में तिरपाल के नीचे छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते मीरजापुर ले जा रहे 150 किलो अवैध गांजा की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों बताया कि गाड़ी में लदा यह माल रामदरश मालवीय व उनके पुत्र अभय मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर का है। जिसे लेने के लिए हम सभी लोग उड़िसा गये थे जहां से 90 हजार रुपये के किराये पर इस ट्रक में गांजा भरकर रामदरश व अभय मालवीय वापस चले आये। हम दोनों पुलिस से बचते बचाते माल लेकर मीरजापुर उनके पास जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-चंद्रेश उर्फ बब्बू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम देवरी थाना पड़री जिला मिर्जापुर,टहल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पकीवा थाना कलानौर जिला गुरुदासपुर पंजाब वाहन चालक।
वांछित आरोपियों का विवरण-अभय मालवीय पुत्र रामदश मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर,रामदश मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
बरामदगी का विवरण-
150 किलो मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत गांजा 20 लाख रुपये।
एक ट्रक संख्या WB 39 B 0434 अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये।
गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण-
निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम,जनपद सोनभद्र,प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,उ0नि राजेश जी चौबे प्रभारी सर्विलांस सेल,जनपद सोनभद्र
सहित मय पुलिस टीम।