Dsandesh.com Sonbhadra निभा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सोनभद्र/अनपरा। स्थानीय कहुआ नाला स्थित संस्कार एकेडमी की प्रतिस्थापक सदस्या निभा सिंह निधन 17 जुलाई 2024 को हृदयाघात के चलते गोलोक वासी हो गई।आज शुक्रवार को इस अश्रुपूर्ण बेला पे स्कूल प्रांगण में दिवंगत की आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
संस्कार एकेडमी के चेयरमैन ब्रजेश सिन्हा ने द्रवित वाणी में अपने उदगार व्यक्त किए। करून वेदना के साथ उन्होंने कहा कि स्कूल जिसका मंदिर था,स्नेह जिसकी शक्ति थी,परिश्रम जिसका कर्तव्य था, परमार्थ जिसकी भक्ति थी वरन यह जानते हुए की मृत्यु सत्य है,और शरीर नश्वर है। फिर भी अपनो के जाने का दुख होता है।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष और शांति प्रदान करे।इस दुख की घड़ी में पूरा विद्यालय परिवार इनके परिवार के साथ सम्मिलित रूप से खड़ा रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्या तृप्ति सिन्हा, आरती पांडेय,निशा श्रीवास्तव, शिवानी सिंह,चंदा द्विवेदी,ज्योति वर्मा, मनीषा वागले,प्रीति गुप्ता,प्रिया कुमारी, श्रेया शांडिल्य,खुशबू सोनी,सोनी गुप्ता, राजू,दिनेश आदि समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने