Sonbhadra news: भाैकाल बनाने वाले हो जाए सावधान: निजी वाहनों पर पद सूचक,हूटर,लाल नीली बत्ती होने पर होगी सख्त कार्रवाई

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अफसरों के साथ बैठक में दिए गए निर्देश के बाद पुलिस सड़कों पर उतर आई। इसके बाद हूटर और सायरन का इस्तेमाल कर हुड़दंग मचाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी क्रम में सोनभद्र पुलिस हर चौराहे और हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने में जुटी गई हैं। इस संबंध में पुलिस लग्जरी गाड़ियों पर लगे हूटर,सायरन,काली फिल्म को हटाने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने जिला वासियों को विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। जो लोग भी अपनें निजी वाहनों पर पद सूचक जैसे-पुलिस,उत्तर प्रदेश सरकार,भारत सरकार आदि और ब्लैक फिल्म,हूटर,सायरन,लाल नीली बत्ती आदि लगाये हैं,जो अधिकृत नहीं है। वे लोग उसे स्वत:हटा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने