सोनभद्र/अनपरा। नगर पंचायत अनपरा सहित पूरे जिले में गरीबों को सर्वर डाउन होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है, उपभोक्ता बीते तीन दिनों से पीडीएस दुकानों पर इस तपती धूप और गर्मी में चक्कर लगा रहे है। थंब मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण चल नहीं पा रही है और मशीन के न चलने से राशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सर्वर कब ठीक होगा, यह भी कंफर्म नहीं है। पीडीएस दुकानों पर राशन पर्याप्त है लेकिन थंब मशीन नहीं चलने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा। इस मामले में सेल्समैनो ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण राशन नहीं दे पा रहे हैं। उपभोक्ता दुकान के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते।अधिकारियों को बता दिया है,सर्वर कब तक डाउन रहेगा पता नहीं। उपभोक्ता का कहना हैं कि हम लोग घर और मजदूरी का काम छोडकर इस तपती धूप में तीन दिन से आ रहे हैं। दुकान पर घंटों बैठने के बाद भी राशन नहीं मिला। राशन के कारण मजदूरी का नुकसान हो रहा है।
Sonbhadra news: तीन दिन से उपभोक्ता परेशान,सर्वर डाउन होने के कारण नहीं मिल रहा राशन
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0