सोनभद्र/अनपरा। हिंडाल्को रेनूसागर पावर डिवीजन रेनूसागर में "हमारी धरती,हमारा भविष्य" के नारे के तहत ''लैंड रेस्टोरेशन डेजर्टीफिकेशन एंड ड्राउट रेजिलिअन्स " के थीम पर आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर रेनूसागर के पुराने ऐशबांध पर सायंकालीन बेला में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शोभित वर्मा द्वारा सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व महिलाओं को शपथ दिलायी गई,तथा लक्ष्मी नारायण द्वारा पृथ्वी गान प्रस्तुत किया गया जिसे सभी लोगो ने दुहराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने उपस्थित सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम केवल पौधरोपण नहीं करेंगे बल्कि उसको संरक्षित व विकसित भी करेंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण देंगे, वृछ पर्यावरण के अभिन्न अंग है और वे केवल पृथ्वी हरा भरा नहीं रखते बल्कि वायुमंडल में आक्सीजन का स्तर भी बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि संस्थान में हम अपने संसाधनों का समुचित तरीके से उपयोग करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करेंगे,हमारा संस्थान रेनूसागर पावर डिवीजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग है और प्रदूषण की रोकथाम के लिए संस्थान द्वारा निरंतर नए-नए प्रयास किए जा रहे है। तथा कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण मनाने का उद्देश्य पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है और ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन तथा प्रदूषण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है,जिससे प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के महत्व को समझ सके। उन्होंने पुनः अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया तथा कहा कि हम अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण कर पर्यावरण प्रदूषण को शून्य करने का प्रयास करेंगे।पौधरोपण कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल की प्रमुख इंदू सिंह सहित वरिष्ठ सदस्याओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और फलदार पौधे का पौधरोपण किया इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल प्रमुख इंदू सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संसाधनों का बढ़ता दोहन पर्यावरण के लिए हानिकारक है, इसलिए हम सभी कि नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सभी लोग कम से कम दो पौधे जरूर लगाए। अंत में मेरा पौधा मेरी जिम्मेदारी ड्राइव लांच किया गया,जिसके तहत सभी को फलदार पौधे व पंछी संरक्षण के लिए लोगो को घोसले दिए गए, जिसे लोग अपनी बालकनी व गार्डन में लगाए। कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए कमलेश कुमार मौर्या ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया अंत में अजय मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह मनीष सिंह, समीर आनंद, मृदुल भरद्वाज,संजय श्रीमाली, डॉक्टर भीमेन्द्र त्रिपाठी, राजेश सैनी, ललित खुराना,कर्नल जयदीप मिश्रा,संदीप यावले ,निशा महापात्रा,कैप्टन रोहित देव फरासी,बृजेश सिंह, रमेश कुमार वर्मा,सदानंद पांडेय,सुजीत कुमार, परमेश्वर सागरे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उद्यान विभाग के सतनाम सिंह,बलवंत सिंह व टीम का सराहनीय योगदान रहा।