सोनभद्र। 21 मई को थाना पिपरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि कि हिण्डालको कम्पनी का माल एल्यूमिनियम कुल भार 20180 किलो कीमती 7659389.52/- रूपया जो वाहन संख्या PB13BG5837 पर लोड कर हिण्डालको रेनूकूट से लुधियाना भेजा गया था,एल्यूमिनियम को रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालक द्वारा गायब कर दिया गया है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2024 धारा 407 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इस अभियोग के खुलासाआरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में SOG/सर्विलांस तथा थाना पिपरी की संयुक्त गठित टीम की गयी थी। जिस क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.06.2024 दो आरोपियों को थाना क्षेत्र सेक्टर 24 जिला गौतमबुध्द नगर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर सम्पूर्ण माल की शतप्रतिशत बरामदगी कर गौतमबुध्द नगर स्थित मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर माल व आरोपियों को जनपद सोनभद्र लाया गया। गिरफ्तारी व वरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411,419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि की बढोत्तरी कर आरोपियों को जेल भेजा गया।अभियोग के खुलासा व माल बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा भौतिक तथा मुख्य रूप से इलेक्ट्रानिक अभिसूचना पर गहनता से कार्य करते हुए वाहनो के स्वामी व चालक तथा माल लोड कराने वाले ब्रोकर के नम्बरो को पूर्ण मनोयोग से विश्लेशण करते हुए उपरोक्त लोडिंग व गन्तव्य स्थल पर माल ले जाने की प्रक्रिया से असम्बद्ध व्यक्ति जसवीर सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी भटी डाक घर घोड़ेवाढ़ थाना कहानुबान जिला गुरदासपुर पंजाब का नम्बर कामन पाते हुए पूरी प्रक्रिया को विश्लेषित किया गया तो घटना में संलिप्त दो आरोपीयो का नाम प्रकाश में आया जिसमें ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी F-10 गली नं0-29 मधु बिहार,थाना मधु बिहार, दिल्ली की मदद से उक्त माल को गबन कर बेंचा गया था। उपरोक्त मुकदमें सें सम्बन्धित पांच आरोपी एंव एक ट्रक वाछिंत चल रहे है जिनकी शीध्र गिरफ्तारी व बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी F-10 गली नं0-29 मधु बिहार थाना मधु बिहार,दिल्ली,जसवीर सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी भटी डाक घर घोड़ेवाढ़ थाना कहानुबान,जिला गुरदासपुर,राज्य पंजाब।
बरामदगी का विवरणः-
1.माल एल्यूमिनियम इंगट कुल 20180 KG ( कीमत रू 7659389.52 रुपये )
2.ट्रक नं0 DL1L AH 6970 ।
3.ट्रक नं0 DL1LAB4718 ।
4.पिकअप DL1LY7291 ।
5.जामातलाशी से दो मोबाइल व 7500/- रूपये नगद।
वाछिंत आरोपी एंव वाहन-परमजीत सिंह छाबड़ा पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी हाउस नं0- 100 गुरुनानक पुरा मोहल्ला जोड़ा फाटक रोड़ पोस्ट धनसार जिला धनबाद झारखण्ड,मो0 आशिफ उर्फ छोटू कबाड़ी पुत्र मुस्तफा निवासी-ई 376 बी-ब्लाक इ न्यु अशोक नगर थाना अशोक नगर नई दिल्ली,
मो0 खालिद पुत्र नासिर हुसैन निवासी मकान नं0- 1212 धोबी वाली गली किला भट्ठा जनपद गाजियाबाद।
वाहन संख्या-PB 13 BG 5837 चालक मनदीप सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बसराई पो0 कादियान,बटाला पंजाब,
वाहन संख्या - PB 13 BG 5837 का स्वामी चमकोर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम तुगलवाला सदर गुरदासपुर गुरदासपुर पंजाब।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,थाना पिपरी सोनभद्र,उ0नि0 श्री कमलनयन दुवे,चौकी प्रभारी रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्र,हे0का0 अनिल कुमार थाना पिपरी सोनभद्र,हे0क0 योगेन्द्र यादव,चौकी रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्रहे0का0 संजय वर्मा, थाना पिपरी सोनभद्र,हे0का0 सौरभ कुमार राय ( सर्विलांस सेल ) सोनभद्र।