Mirzapur News:टीम पारदर्शिता के साथ करें कार्य,सोशल ऑडिट से ग्राम पंचायतें होंगी सशक्त-ए.के सिंह

सोनभद्र सोशल ऑडिट टीम के   सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण   संपन्न 
सोनभद्र/मिर्जापुर। सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का महात्मा गांधी नरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता ( NSAP)का सोशल ऑडिट विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्राम्य विभाग संस्थान भोड़सर मिर्जापुर में संपन्न हुआ।
जिसमें बभनी,चतरा,चोपन,दुद्धी,घोरावल, करमा,कोन,म्योरपुर,नगवाँ,विकास खण्ड के सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सोशल ऑडिट टीम को प्रशिक्षित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री ए.के सिंह ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम पारदर्शिता के साथ कार्य करे,सोशल ऑडिट से ग्राम पंचायतें सशक्त होगी। सत्र प्रभारी श्री सुरेंद्र पाल ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि सोशल ऑडिट टीम सदस्य डोर टू डोर वेरिफिकेशन का कार्य करते हुए सोशल ऑडिट संपादित करें। मनरेगा एक्ट की धारा 17 में सोशल ऑडिट की व्यवस्था की गई है। जिसमें गांव की जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की व्यवस्था है। सोशल ऑडिट टीम सदस्य गांव में डाटा कलेक्ट कर सोशल ऑडिट ग्राम सभा में प्रस्तुत करें।जिससे सोशल ऑडिट का कार्य ग्राम सभा कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों का 90 मानव दिवस की मजदूरी,आवास के पूर्ण या अपूर्ण का विवरण ग्राम सभा में प्रस्तुत करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करा रही है। टीम सदस्य आवास के लाभार्थियों से मिलकर ग्राम सभा की बैठक में उनका प्रतिभागिता कराएं।आगे उन्हों ने सोशल ऑडिट टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सोशल ऑडिट टीम सदस्य ऊर्जावान है। यह समाज में सोशल ऑडिट करके अच्छा संदेश देंगे। जिससे आमजन लाभान्वित होगा। सोशल आडिट टीम सदस्य सोशल ऑडिट कार्य से मजदूर के हितों के संरक्षण का कार्य करेंगे। जिससे समाज में पारदर्शिता आएगी।योजना के क्रियान्वन में पारदर्शिता रहेगी। कार्यदाई संस्था के लोग और अधिक जिम्मेदार होंगे। जिससे समाज को उसका बेहतर लाभ मिलेगा। सरकार इस समय श्रम विभाग की भी  सोशल ऑडिट कराने जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान अमर सिंह,सुरेंद्र पाण्डेय ब्लाक कोआडिनेट नगवा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण ने सोशल ऑडिट करते समय आने वाले एक एक बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए टीम को 
 प्रशिक्षित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने