Dsandesh.com नवप्रभात संस्था ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का मनाया बलिदान दिवस,किया श्रद्धा सुमन समर्पण

झांसी। सामाजिक संस्था नवप्रभात के तत्वाधान में वीर भूमि झांसी के सभी आयु वर्ग के जनसमूह के सहयोग से जन जन के ह्रदय पटल पर झांसी की वीरता से परिपूर्ण साहसिक शौर्य गाथा स्पंदित वाली अद्वितीय अनुपम ओजस्वी आभा की स्वामिनी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के प्रेरणादायी बलिदान दिवस 18 जून के अवसर पर सामाजिक संस्था नव-प्रभात के महानगर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ कृति महिला हेल्पलाइन "वेदना एक दर्द"/जनसंदेश समूह एवं फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब समूह के सभी सम्मानित सदस्य गण व मातृशक्ति सदस्याएं वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में एकजुट हुए एवं वीरभूमि झांसी की साहसी पराक्रमी वीरांगना मनु छबीली रानी मणिकर्णिका के वीरता पूर्ण संस्मरण को याद करते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धा दीपदान के 2 दीप जलाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था महिला प्रकोष्ठ  कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं महासचिव प्रिया अवस्थी ने की संस्था महिला सदस्यों ने एकजुट होकर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष वीरांगना शौर्य यात्रा निकालकर वीर रानी अमर रहे..अमर रहे..का विजय उद्घोष कर नारी अंतर्मन की शक्ति को हृदय पटल पर स्पंदित किया एवं सभी भारतीय राष्ट्रवासियो से अपने घरों की मासूम बेटियो,बहनों को वीरांगना की भांति साहसी और पराक्रमी बनने के संस्कार देकर अपराधमुक्त भारतीय राष्ट्र की स्वर्णिम गाथा को पुनः जीवंत करने का भाव भरा संकल्प लेने का आह्वान किया। बलिदान दिवस के अवसर पर संस्था सदस्यों ने एकजुट होकर वीरभूमि झांसी सहित संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के अलग अलग प्रांत राज्यों के समस्त प्रबुद्ध जन, मातृशक्ति,एवं युवा बंधुओं से वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों पर,मुहल्ले में,मंदिर, मस्जिद,चर्च एवं गुरुद्वारे पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने एवं घर के बाहर दो दीप श्रद्धा सुमन के जलाए जाने का भाव भरा आह्वान किया।
बुंदेले हरबोलों के मुंह वीर भूमि झांसी की हमने सुनी कहानी थी।
वीर साहसी परम प्रतापी रानी लक्ष्मी- बाई जन जन के जीवन उत्कृष्टता की अभिलाषी थी।चमक उठी सन 57 में वह तलवार पुरानी थी,अद्भुत साहस शौर्य पराक्रम का रखकर आत्मभाव मनु छबीली नारी गौरव की सहगामी थी, बलिदान दिवस कार्यक्रम का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया
अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बलिदान दिवस कार्यक्रम में,रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,कविता गुप्ता, प्रिया अवस्थी सौरभ अवस्थी स्वाति राठौर, शिमला साहू ,कुसुम कैथवास, नम्रता गुप्ता रुचि निगम,मुन्नी सोनी एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सम्मानित वरिष्ठ सखियों एवं मीडिया बन्धुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने