सोनभद्र। अनपर।स्थानीय अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सुरम्य प्रांगण में आज दिनांक २९ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सन् 2015 में की गयी जिसे वैश्विक स्तर की पहचान दिलाने हेतु 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' का दर्जा दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस वर्ष 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' है। इसी थीम के बैनर तले महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों तथा सभी संकायों के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाषा संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ०श्रीमती प्रीति मौर्या के कॉशन और निर्देशों में विविध प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास किया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज भवन के निर्देश पर सम्बद्धतादायी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की पहल पर महाविद्यालय के लगभग एक हज़ार विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने योग को अपने जीवन में शामिल करने की शपथ भी ग्रहण की तथा इसका प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० अजय विक्रम सिंह ने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का उद्धरण देते हुए योगज्ञान के वैज्ञानिक पक्ष पर उद्बोधन दिया साथ ही कहा कि योग विद्या हमारे राष्ट्र की धरोहर है इससे हमारा तन-मन चुस्त-दुरुस्त रहता है और यह मन,शरीर और आत्मा में सामञ्जस्य लाने के दर्शन का प्रतीक है।
शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ० सुभाष चन्द्र चौहान ने 'शिक्षक प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं हेतु योग' विषय पर गम्भीर विमर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर बी०एड० चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों सहित डॉ० जयशंकर पाण्डेय,डॉ० राजेश कुमार सिंह,डॉ० विजय प्रकाश सिंह,डॉ० नीलकण्ठ मिश्र,डॉ०आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय,श्री इन्द्रबहादुर, डॉ०अतुल जोशी, सुश्री स्नेहा,श्री वीरेश सिंह, श्री अनिल कुमार शुक्ल, श्री दिनेश प्रकाश सिंह,श्री राजेश यादव,श्री अजय कुमार सिंह,श्री उपेन्द्र नाथ सिंह,श्रीमती विभा शुक्ला,श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुनीता सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।