Dsandesh.com Deoria News: धरती को हरा-भरा करने के लिए युवा जोश देवरिया टीम ने लिया संकल्प, पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश

देवरिया। प्रकृति के संरक्षण के लिए पैधे लगाना अति आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं इसे को लेकर युवा जोश देवरिया टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए युवा जोश देवरिया द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत आज़ युवा जोश देवरिया टीम के मुख्य कार्यालय ज्ञान छपरा पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम के अगुआई श्री शमशाद मलिक पर्यावरण प्रहरी,द्वारा और अमित पाण्डेय संस्थापक युवा जोश देवरिया टीम,बरहज तहसील के अध्यक्ष श्री अभिषेक उपाध्याय,संकेत सिंह मीडिया प्रभारी बरहज,प्रणव मिश्रा संयोजक और चन्दन चौधरी,संयोजक सलेमपुर सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे। युवा जोश देवरिया टीम ने बताया कि पर्यावरण बचेगा तभी मानव बचेंगे,इस लिए युवा जोश देवरिया टीम का कहना है कि "पर्यावरण बचाओ,मानव बचाओ" “हरित पृथ्वी,स्वच्छ पृथ्वी”
..........
विज्ञप्ति या विज्ञापन के लिए संपर्क करें..9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने