सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक-16 मई से 31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 30 मई,2024 को स्कूली बच्चों तथा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ कॉलेज के छात्रों का स्वच्छता पखवाड़ा के प्रति उत्साह वर्धन करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता तथा कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का सफल आयोजन मनोरंजन केंद्र में किया गया।
इसके पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा को आम जनों, वयस्कों तथा छोटे बच्चों को जागरूक करने हेतु दिनांक 24 व 25 मई को भी आर्ट एंड क्राफ्ट का कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी के इंद्रप्रस्थ क्लब में किया गया।
विदित हो कि स्वच्छता पखवाड़ा के सभी दिनों में एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर की अगुवाई में उनके सभी महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष,एवं कर्मचारी गणों द्वारा एनटीपीसी के आवासीय परिसर तथा आस पास के ग्रामीण इलाकों में साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाया गया। इसके तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अपने आवासीय तथा आस पास के ग्रामीण इलाकों में रह रहे कर्मचारी तथा आम जनमानस को स्वछता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के श्री एलके बेहरा,मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिका गण,अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख,वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।