सोनभद्र/अनपरा। आज बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला अनपरा में सराफा व्यवसाईयों ने बैठक की। जिसमें सराफा एसोसिएशन अनपरा का गठन हुआ। इस अवसर पर अनपरा बाजार,डिबलगंज, औडी मोड, सेनुसागर कोलगेट,और बीना के सराफा व्यवसाईयों ने भाग लिया। जिसमें निर्विरोध विजेंद्र कुमार सोनी को अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया महामंत्री पद के लिए चार नाम सामने आया पवन सोनी,मनोज सोनी,राजन सोनी,और जीतू सोनी ने अपनी दावेदारी पेश की।जिसमें मनोज सोनी ने अपने निकटतम प्रतिबंधित पवन सोनी को एक वोट से हराकर विजय घोषित हुए कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष वर्मा और गुलाबचंद सोनी ने अपना दावेदारी दमखम से दिखाएं जिसमें आशीष वर्मा ने गुलाबचंद सोनी को 11 मत से हराए। और आशीष वर्मा को विजय घोषित किया गया।
चुनाव के प्रक्रिया में पूर्व अध्यक्ष विनोद वर्मा,पूर्व महामंत्री जितेंद्र सोनी,पूर्व कोषाध्यक्ष ऋषि सोनी,और संजीव वर्मा,राजेश सोनी और क्षेत्र के सर्राफा व्यवसाय के देखरेख में संपन्न हुआ।
विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9005566221