Sonbhadra news:शिकायत का असर क्षतिग्रस्त सडक की शुरु हुई मरम्मत

सडक निर्माण के एक माह के भीतर टुटने की सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे द्वारा पुर्व मध्य रेलवे को प्रेषित की गयी थी शिकायत
सोनभद्र/अनपरा। पुर्व मध्य रेलवे द्वारा ग्राम रेहटा तथा नगर पंचायत अनपरा के वार्ड 5 मे रेलवे कालोनी मे करोड़ों की लागत से विगत् एक माह पुर्व सी.सी. सडक निर्माण कराया गया था। परन्तु सडक निर्माण के दरम्यान भस्सी,खराब गुणवत्ता की सीमेन्ट तथा मानक से कम मात्रा मे निर्माण सामग्री उपयोग किये जाने के कारण सडक निर्माण के एक माह उपरान्त ही क्षतिग्रस्त होना प्रारम्भ हो गयी थी जिसके विरुध्द समाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे द्वारा महाप्रबंधक पुर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को शिकायत प्रेषित की गयी थी जिसपर रेलवे विभाग द्वारा संज्ञान लेकर निर्देश जारी किये जाने के उपरान्त पुनः क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत सी.सी सडक के उपर डामर पेन्टिंग कर की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने