Sonbhadra news:फर्जी बैनामा प्रकरण,एसडीएम के निर्देश पर पुलिस टीम ने की स्थलीय जांच,ग्रामीणों और पीड़ितो का लिया बयान

आरोपियों पर कस सकता है शिकंजा, जाती बदल कर बैनामा पर हो सकती है कार्यवाही
सोनभद्र। म्योरपर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीपान में दो पुस्तो से काबिज नानी के जमीन पर बसे लोगो की दो बीघा जमीन जाति बदल कर बेचे जाने   और सर्वे के दौरान फर्जी  तरीके से सवा पांच बीघा जमीन का बैनामा कर दिए जाने के मामले में एसडीएम दुद्धी के निर्देश पर पुलिस की टीम आज रविवार को स्थलीय जांच किया और पीड़ितो के साथ आस पास के लोगो  से कब्जा को लेकर बयान दर्ज किया पीड़ितो और ग्रामीणों ने बताया की  जमीन बैनामा करने वाले लोग बाहरी है और उनका पिछले 50 वर्षो में जमीन पर कब्जा या जोत कोड नही रहा है।उतर टोला में यादव की जमीन बैनामा के बारे में भी सैकड़ो ग्रामीण जुट गए और सभी ने बताया की गांव का ही एक दबंग ने सर्वे में नाम करा लिया लेकिन मौके पर कभी जोत कोड नही रहा है।दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई और बताया की दबंग ही जमीन विवाद का मूल जड़ है।और जमीन बैनामा के बाद लेखपाल की स्थलीय जांच के जानकारी होने के बाद से फरार है।कुछ ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की कथित दबंग की रिश्तेदारी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है और दबंग पुराने नक्सलियों से संपर्क कर हम ग्रामीणों को परेशान करा सकता है। हालाकि इस बात की पुष्टि नही हो सकी की वह कहा है। पुलिस फोन करना चाही तो उसका मोबाइल भी  बंद बताया। घर वालो ने भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बिट के एस आई सुनील कुमार ने बताया की जमीन बैनामा करने वाले पोखरा निवासी दो भाईयों को थाने बुलाया गया पर वे जांच में सहयोग नही कर रहे है।पीड़ितो के साथ अन्याय नहीं होगा।जो भी जांच होगी जल्द ही एसडीएम को सौप दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने