सोनभद्र/अनपरा। अनपरा बाजार सोनारी गली से मंगलवार को धूम धाम से निकाली गई महावीरी झंडा यात्रा में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ा। महावीरी झंडा यात्रा में दर्जनों झांकियां,जगह- जगह नृत्य नाटिका का मंचन,उड़ता गुलाल, थिरकते जनसमूह के साथ जयकारों से झंडा यात्रा का माहौल भक्तिमय बना रहा। पुलिस,पीएसी के साथ वालेंटियर सुरक्षा की कमान संभाले रहें।लगभग 12 बजे अनपरा बाजार के सोनार गली स्थित हनुमान मंदिर से महावीरी झंडा यात्रा जैसे ही आगे बढ़ना प्रारम्भ किया।पीछे पीछे झांकियों का रेला उमड़ पड़ा। कहीं राधा- कृष्ण नृत्य तो कहीं दिखा शिव तांडव,महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका आकर्षण का केन्द्र रहीं। युवाओं की टोली जहां शौर्य का प्रदर्शन करने में जुटी रही,वहीं एक से बढक़र एक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभा यात्रा में केसरिया रंग का परिधन और साफा बांधे युवाओं को जोश देखते ही बन रहा था। जगह-जगह जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई थी। जुलूस अनपरा बाजार से होते हुए सिनेमा रोड,डीह बाबा,अनपरा कालोनी,काशीमोड़,औड़ी मोड़,बीना रोड,कोलगेट रेनूसागर,से होते हुए अनपरा गांव स्थित राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुआ।
Sonbhadra news: अनपरा में धूमधाम से निकाली गयी महावीरी झंडा यात्रा
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0