Sonbhadra news: नगर पंचायत अनपरा में ईद एवं नवरात्रि पर दिखा पुख्ता इंतिज़ाम,पुलिस मुस्तैद

सोनभद्र/अनपरा।नवरात्रि एवं ईद उल फितर के मद्देनजर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा ऋचा यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों  ने डीबुलगंज,अनपरा बाजार सोनारी गली औड़ी में स्थित दुर्गा मन्दिरो एवं नूरिया मोहल्ला,अनपरा कालोनी,डीबुलगंज, परासी मस्जिद के आस-पास का जायजा लिया और स्थानीय लोगों व कमेटी समिति के सदस्यों के साथ नगर पंचायत संबंधी व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा ने बताया नवरात्रि एवं ईद पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और लाइट की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के लिए नगर पंचायत ने व्यवस्थाओं को चैलेंज के रूप में लिया है। सभी मुस्लिम क्षेत्रों में अभियान चलाकर आवारा पशुओं की रोकथाम फागिंग धार्मिक स्थलों व आसपास धुलाई एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई तथा चूना ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया।इतना ही नही सेनिटेशन और साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने नगर पंचायत का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण की चूना ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया तथा लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों तथा दुकानों से निकले कुड़े को इकट्ठा कर कूड़ेदान में फेंके। ताकी नवरात्रि एवं ईद के बाद भी पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। नगर पंचायत द्वारा  सभी मुस्लिम बस्तियों व धार्मिक स्थलों पर परंपरागत पढ़ी जाने वाली नमाज की व्यवस्थाओं सराहनीय रहा। ईद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थलों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाये जाने को लेकर सुबह से ही थानाध्यक्ष अनपरा राजेश कुमार सिंह मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने