Sonbhadra news:चाइना मेड नकली फोन को असली बताकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से 52 मोबाइल फोन बरामद

सोनभद्र। एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने नकली चाइना मेड फोन को असली बताकर बेचने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 मोबाइल फोन,फर्जी मोबाइल की रसीद,बार कोड,नकली मोहर व एक मोटर साइकिल बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चन्द्रभान सिंह पुत्र भुल्लन यादव द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गयी कि दिनांक 20.02.2024 को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने बच्चे की तबियत खराब बताते हुए ONE PLUS कम्पनी का मल्टीमिडिया एण्ड्रायड स्मार्ट फोन 9 हजार रुपये में उनको बेचा गया था। बेचते समय उन लोगों द्वारा मोबाइल का बिल भी दिया गया था जब इनके द्वारा उक्त मोबाइल फोन में सिम लगाया गया तो फोन आया कि आप द्वारा जो मोबाइल फोन खरिदा गया है वह गड़बड़ है तथा जिसका यह मोबाइल है उसके साथ घटना हो गयी है जिससे इनको संदेह हुआ कि फर्जी बिल देकर गलत मोबाइल फोन बेचा गया है। उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत किया गया।इस घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस, थाना रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम ने रविवार 07.04. 2024 को मधुपुर चन्द्रगुप्त मौर्य इण्टर कॉलेज के पास से इस घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया कि उनके पास से बरामद मोबाइल फोन चाइनिज हैं जिसे वे अपने गांव के ही अभिषेक चौहान से तीन से चार हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से खरीदते हैं तथा मीरजापुर, वाराणसी,गोरखपुर, बस्ती,चन्दौली,सोनभद्र तथा आस-पास के जिलों में भोले भाले लोगों को अपने बच्चों की बिमारी या पैसे की किल्लत बताकर फर्जी बिल दिखाकर 9 से 10 हजार की कीमत में बेच देते हैं। यही हमारा व्यापार है।
गिरफ्तार आरोपीयो का विवरण-
दिनेश चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान निवासी मकान नं0-13 डाल मऊ नावरा थाना नेपानगर जनपद बुरहानपुर मध्य प्रदेश उम्र लगभग 43 वर्ष,कमल बेलदार पुत्र गोविन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना नेपानगर जनपद बुरहानपुर मध्य प्रदेश उम्र लगभग 43 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
52 चाइनिज एन्ड्रायड मोबाइल फोन,26 कुटरचित फर्जी मोबाइल की रसीद व imei बार कोड स्टीकर,4000 रुपये नगद बरामद,एक मोटर साइकिल बरामद,एक नन्दनी कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप की मोहर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने