सोनभद्र।थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत पूरब मोहाल में एक अज्ञात महिला का शव 11मार्च को बरामद हुआ था। मृतका के पास से उसके पर्स में अधिवक्ता की विजटिंग कार्ड व आधार कार्ड एवं अन्य बस्तुएँ मिली जिसके आधार पर उक्त मृतका की पहचान ममता श्रीवास्तव पत्नी स्व. राजीव कुमार श्रीवास्तव निवासी फूलहरा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई। मृतका के मायका पक्ष के लोगों द्वारा मृतका की पहचान कर पुष्टि की गयी। पुलिस द्वारा नियमानुसार शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका की मृत्यु का तात्कालिक कारण मृत्यु से पूर्व गला घोटने से स्वासावरोध पाया गया।मृतका के पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र स्व.बैजनाथ प्रसाद निवासी मुरमुसी थाना लेसलीगंज जनपद पलामू झारखण्ड के तहरीर के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 302,120 बी भादवि पंजीकृत किया गया था।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि डॉ.यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बुधवार 13 मार्च को उरमौरा चौराहा रॉबर्ट्सगंज से नामजद आरोपी नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलबार थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछ ताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अन्तरंग सम्बन्ध मृतका ममता श्रीवास्तव के साथ विगत् कुछ महिनों से था एवं ममता अब नन्दू पर पैसे देने व विवाह करने का दबाव बना रही थी,जबकि नन्दू पहले से शादी शुदा है एवं सामाजिक एवं पारिवारिक लोक लाज वश ममता से शादी नहीं करना चाहता था। जिससे की ममता को रास्ते से हटाने की ठान लिया एंव 10 मार्च को ममता को दुद्धी बुलाया तथा उसके साथ देर शाम तक दुद्धी में ही रहा,उसके पक्षात राबर्ट्सगंज साथ आया एंव रात्रि करीब 11.30 बजे पूरब मोहाल कस्वा राबर्ट्संगज में उमाशंकर के मकान के पीछे ले जाकर मृतका के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दिया। गिरफ्तार आरोपी का विवरण-नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलवार धाना विण्डमगंज जनपद सोनभद्र म उम्र करीब 42 वर्ष। गिरफ्तारी करने वाली टीमः-प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय टीम,
निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट/एस.ओ.जी. जनपद सोनभद मय टीम,
उ.नि.अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र मय टीम।