Sonbhadra news: लाखों की लागत से बनी सड़क नाली हुईं जल मग्न,निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सोनभद्र/ गुरमा। पटवध बसकटवां-कुरूहुल सम्पर्क मार्ग का निर्माण के महज पन्द्रह दिनों के बाद उखड़ कर जगह- जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने से मार्ग की हालत दयनीय हो गयीं है। इससे ग्रामीण, राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हैं,और जगह- जगह गढ्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन रहीं हैं,कई बार तो इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, और कई बार तो उनकी जान पर बन आती है। मजे की बात यह है कि मार्ग का निर्माण महज़ दो सप्ताह पूर्व हुआ है। इससे खफा लोगों ने आंशिक रूप से आज मंगलवार की सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिला पंचायत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी किया और ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग/जिला पंचायत विभाग व उसके ठिकेदार द्वारा इस मार्ग एवं नाली में भष्ट्राचार व जमकर मनमानी किया गया है। जिसके कारण महज दो सप्ताह में यह मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे में तब्दील होकर उखड़ गया। स्थानीय युवा नेताआशुतोष गुप्ता का कहना है कि जल्द आरसीसी रोड एवं रोड के दोनों पटरी में कवर्ड नाली निर्माण कार्य सही तरीके से एक माह के भीतर नहीं हुआ तो हम सब मिलकर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी पीडब्लूडी/जिला पंचायत व जिला प्रशासन की होंगी। प्रदर्शन एवं सड़क जाम करने वालों में प्रमुख रूप से अमरजीत सिंह, अदलगंज के ग्राम प्रधान अशोक मौर्या,कमलेश मौर्या,शशीकांत मौर्या, शिव मूरत गुप्ता, संजय तिवारी,रामबली गोंड, रामबिलाश‌ साहनी साहित सैकड़ों कि संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने