सोनभद्र/अनपरा। मंगलवार दो अप्रैल को निकलने वाले महावीरी झंडा यात्रा को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। शुक्रवार को महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम सुरेश राय व सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में अनपरा थाना परिसर में हुई। इसमें केंद्रीय कमेटी और उप कमेटियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गए। एसडीएम सुरेश राय ने सड़क पर गड्ढे, लटके तार व अन्य समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। सीओ अमित कुमार ने कहा कि पहले से चल रही परंपरा के अनुसार महावीरी झंडा महोत्सव का आयोजन पूरे उत्साह व शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए।
अपील की कि कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की पवित्र भावना को ठेस पहुंचे। ज़ोर देकर कहा कि क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्रीय कमेटी अपने वालंटियर को इसके प्रति सजग कर दें।यह भी ख्याल रखें कि महावीरी झंडा यात्रा निर्धारित रूट से ही जाएं। झंडा यात्रा के लिए पहले से निर्धारित समय का विशेष ख्याल रखें।
महावीरी शोभा यात्रा के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता के शोभा यात्रा
की सभी रूप रेखा बैठक में मौजूद अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनपरा रजेश कुमार सिंह,अनपरा नगर पंचायत के ईओ ऋचा यादव,आर डी सिंह,केसी जैन,सुरेश पाण्डेय,नितेश चौहान,नागेन्द्र यदुवशी, प्रमोद शुक्ला बाबा, सुधाकर यादव,राजेश गुप्ता,कृष्णा सिंह,मनीष श्रीवास्तव,रवि जीत सिंह कंग,अजय पाण्डेय,बंशी बौसवार,नवीन कुमार पाण्डेय,हरीश श्रीवास्तव,मुन्ना चौबे,अशोक केशरी
पिंटू वर्मा,सुमित मित्तल,नगर पंचायत पंचायत के सभासद साहित अन्य लोग मौजूद रहे।