सोनभद्रा। अनपरा नगर पंचायत के अटल नगर वर्ड के औडी मोड़ नेहरू चौक से सिंगरौली जाने वाले रोड पर राज कांप्लेक्स का उद्घाटन आज बुधवार 13 मार्च को अकुंश जयसवाल ने किया। राज कांप्लेक्स में राज इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्टिकल शोरूम का शुभारंभ हुआ। मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बीच शोरूम का शुभारंभ राज कुमार मौर्य व विनोद कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर प्रमोद शुक्ला बाबा और धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी अब इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है। इसका ही परिणाम है कि आपके औडी मोड़ चौक पर भी राज इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खुल गया। प्रोपराइटर राज कुमार मौर्य और विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पहले लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के लिए दूर और शहरों में जाते थे। अब आपके औडी मोड़ में ही सभी मुख्य ब्रांड का हर रेंज में उत्कृष्ट सामान मिलेंगे। इस मौके पर प्रमोद शुक्ला,धर्मेंद्र गुप्ता, अंकुश जयसवाल,मुकुल मिश्र,अभय श्रीवास्तव,अशोक यादव,फागू मास्टर,मुन्ना जायसवाल,सुभाष मौर्य,अजय पाठक, अनूप श्रीवास्तव,चंद्रशेखर यादव,गोपाल मिश्रा,कुंदन सिंह,शशि चौबे,साहित अन्य लोग उपस्थित रहे।