Dsandesh: सियासी पारी खेलेंगे पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान,मिला टिकट लडेंगे लोकसभा चुनाव

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम भारत के पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान का है। यूसुफ को तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद की बहरमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। यहां से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं।उन्होंने वनडे में 27 की औसत से 810 रन और टी20 में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं।अब वह सियासी पिच पर बैटिंग करने वाले हैं।
विज्ञप्ति या विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
Daroga Dev Yadav
dsandesh.jaihind@gmail.com
या 9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने