समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार संविधान बचाओ,देश बचाओ के तहत PDA सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष रमेश बागी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/राष्ट्रीय प्रवक्ता/लोकसभा संयोजक मिठाई लाल भारती उपस्थित थे। PDA सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के मिठाई लाल भारती ने कहां की PDA एक सच्चा लोकतांत्रिक जनबंधन है,जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है। PDA एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े,दलीत व अल्पसंख्यक सिख बौद्ध ईसाई जैन व अन्य सभी शामिल हैं। सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है। ये प्रभुत्वादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिए गए समाज के उन वर्गों को समाजवादी पार्टी आगे लाने का प्रयास कर रही है,जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमाने पर सदियों से वंचित और शोषण रहे वर्गों को आगे लाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा हर वर्ग के शोषितों को आगे करने का काम कर रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि PDA यह एक ऐसा जन आंदोलन है जो हर वर्ग को एक साथ लाने का काम कर रही है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजेश भारती राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी सुधीर गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी इंजीनियर सत्य प्रकाश,राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना का होना बहुत आवश्यक है। जातियों की संख्या बल के आधार पर ही उन्हें समानुपातिक हक और सुनना है। सामाजिक और संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है उसे भी समाप्त करने का खतरा है। भाजपा सरकार में किसान नौजवान महिलाएं व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक और हर समाज पीड़ित है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी समाजवाद लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखती है। भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। जनपद सोनभद्र लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हर वर्ग के कार्यकर्ता PDA दुत है जो हर गांव माजरा बस्ती गली मोहल्ले वह शहर में जमीन पर उतरकर जनता के बीच राजनीतिक चेतना और एकता का यह संदेश लेकर जा रहे हैं कि सदियों से शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए यदि इस बार हम एक हो गए तो सरकार भी हमारी होगी और भविष्य भी हमारा होगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से महिला सभा की जिला अध्यक्ष एडवोकेट गीता गौर,मोहम्मद शईद कुरेशी, अनिल प्रधान,पुर्व ब्लाक प्रमुख/सपा जिला अध्यक्ष संजय यादव,श्याम बिहारी यादव,सुनील गौड़,अनीता कोल,रामप्यारे सिंह पटेल, परमेश्वर दयाल,बाबूलाल यादव,दीनानाथ अग्रवाल, बिगन भारती,प्रमोद यादव मनीष साहित सैकड़ो नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।