Sonbhadra New: बेटे ने पिता को फावडा से काटकर की हत्या,इस बात को लेकर था गुस्सा

सोनभद्र। दुद्धी थाना क्षेत्र में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने पिता को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया है। दुद्धी थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बैजनाथ पुत्र बुझावन खरवार उम्र 45 वर्ष निवासी बघाडू जरहर टोला की पहली पत्नी से दो लड़के सुरेश व अनुज व लड़की लुलिया है तीनो की शादी हो गई है। अनुज अपने ससुराल में रहता है सुरेश अपनी पत्नी के साथ बगल में रहता है मृतक बैजनाथ पहली पत्नी के मरने के बाद तीन शादी किया,दो उसे छोड़कर चली गई तो चौथी शादी दुर्गावती से एक साल पहले किया था। गांव वालो का कहना है कि दुर्गावती बैजनाथ को जमीन अपने नाम से करने के लिए बोल रही थी दुर्गावती का कहना है की वह और मृतक आपस में बात कर रहे थे तो सुरेश को लगा की उसी के बारे में बात कर रही है इसी बात को लेकर दरवाजा तोड़कर सुरेश मृतक बैजनाथ को बाहर ले आया और मृतक को पारिवारिक झगड़े में फावड़ा से मारकर हत्या कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने