सोनभद्र/अनपरा। औडी हनुमान मंदिर पर गुरूवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय मारुति महायज्ञ शुरु हुआ। गाजा बाजा के साथ कलश जल यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुष नए वस्त्र धारण कर शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से यात्रा प्रारंभ होकर टीपू झरिया पहुंचा। आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा- अर्चना और जलभरण कराया। इसके बाद कलश लेकर लोग वापस यज्ञस्थल पर पहुंचे। यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित पूजा-अर्चना की गई।
श्रद्धालुओं के जयकारे के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। यह मारुति महायज्ञ 18 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा इसमें वृंदावन से आई हुई कथावाचक अनुराधा सहचारी द्वारा प्रति दिन प्रवचन होगा और प्रयागराज से आए हुए संतों यज्ञ संपूर्ण कराया जाएगा।
बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष अंजनी संत ने बताया कि अयोध्या में श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बड़े वाले हनुमान मंदिर पर द्वादश विराट मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जय जय महाकाल प्रभु जी,अजीत सिंह,राजेश दुबे,आनंद दिक्षित, देवदत्त शर्मा,अमरनाथ पांडेय सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ये भी पढे :-