सोनभद्र। आज मंगलवार जनवरी को समाजवादी पार्टी जिला के अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें राम आश्रय विश्वकर्मा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे परमेश्वर दयाल डॉक्टर केडी सिंह पटेल राम,एड. गीता गौर,बाबूलाल यादव, अनीता कोल,राजेश विश्वकर्मा के साथ सतीश विश्वकर्मा की पत्नी संगीता विश्वकर्मा की डिलीवरी के समय डॉक्टर के लापरवाही के कारण हुई मृत्यु है।
प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज में पंचशील अस्पताल के डॉक्टर अनुपमा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया लेकिन पुलिस ने पंचशील अस्पताल और अज्ञात के नाम धारा 304 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की उल्टे अस्पताल के कर्मचारी विमलेश मौर्य के द्वारा प्रार्थी के परिजनों व अज्ञात के विरुद्ध धारा 307,147,504,506 आईपीसी में मुकदमा लिख दिया गया अब पुलिस द्वारा प्रार्थी के पत्नी के मृत्यु के दोषी डॉक्टरों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है उल्टे पुलिस प्रार्थी के ऊपर कार्यवाही करने की धमकी दे रही है।प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि उपरोक्त मामले की निष्पक्ष
जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करने तथा अस्पताल को सीज करने और प्रार्थी के परिजनों के ऊपर हुए फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके इसी के साथ प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि प्रार्थी के पत्नी के हत्यारों की गिरफ्तारी कराये इसी के साथ पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए और पीड़ित परिजनों के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमों को वापस किया जाए।प्रतिनिधि मंडल के साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढे :