सोनभद्र/अनपरा। अनपरा के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आरपी सिंह के पिता 85 वर्षीय कामेश्वर सिंह की आज सुबह निधन की सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि आज तड़के उठकर शौच इत्यादि कर्म से निवृत होने के बाद कमरे में सोए थे चाय लेकर के जब लोग पहुंचे तो वह उठ नहीं रहे थे। काफी जगाने के बाद नहीं उठे तो घर वाले रोना शुरू कर दिए और पता चला कि उसका निधन हो गया।
बताते चलें कि मृतक की अवस्था 85 वर्ष से ऊपर थी और वह रेनूसागर हिंडालको में बतौर गार्ड काम भी कर चुके थे। उनका अंतिम संस्कार आज 12 बजे कहूआनाला रेनुसागर मोड़ के पास किया जाएगा।