Sonbhadra news: भाड़ा बढ़ाने व पार्किंग की व्यवस्था की मांग को लेकर ट्रक मालिकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

सोनभद्र/अनपरा। भाड़ा बढ़ाने व विभिन्न एनसीएल परियोजना के द्वारा भारी वाहन पार्किंग कि व्यवस्था कराए जाने और भाड़ा कि गाड़ियों को प्रथम वरीयता देने की मांग को लेकर ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोशिएसन ने बैठक की और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया  कि लगभग एक वर्ष पूर्व जो भाड़ा सभी खदानों से निर्धारित था उसमे कुछ ट्रांसपोटरों द्वारा दिन प्रतिदिन भाड़ा कम कर के दिया जा रहा है जिसका हम सभी वाहन स्वामी विरोध करते हैं।तथा पूर्व में जो भाड़ा था वही दिया जाय अन्यथा हम सभी वाहन स्वामी विरोध एवं आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी ट्रांसपोटरों कि होगी दूसरी समस्या हम वाहन स्वामियों के समक्ष यह है कि ट्रांसपोटर अपनी गाड़ी पहले न लेकर पहली प्राथमिकता भाड़ा कि गाड़ी को दे। तथा विभिन्न एनसीएल परियोजना के द्वारा भारी वाहन पार्किंग कि व्यवस्था कराई जाय।
इस समस्याओं पर ध्यान न दिया जाता है तो हम सभी वाहन स्वामी पांच फरवरी से कार्य स्थगित करने पर बाध्य होंगे।
बैठक में लालसा राम,राजेंद्र प्रसाद यादव, गैवीनाथ यादव,आनंद सिंह,इरसाद,मुकेश कुमार पाण्डेय,विजय कुमार,अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय कुमार ठाकुर,अनिल अग्रवाल,आनंद कुमार सिंह,बाबा जी,राज कुमार,सचिन यादव, राजेश कुमार सहित अन्यवाहन स्वामी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने