सोनभद्र/दुद्धी। थाना दुद्धी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक युवक को पकड़ा जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। दुद्धी थानाध्यक्ष श्री नागेश कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल और हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह के कस्बा दुद्धी क्षेत्र में स्टेशन रोड सेंट मेरी स्कूल के पास नव वर्ष के मद्देनजर वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियो की वाहनों को रोक कर चेक कर रहे थे तभी एक 23 वर्ष का लडका जिसका नाम आकाश उर्फ शनि महिस पुत्र गुड्डू मसिह निवासी चर्च कम्पाइण्ड वार्ड नं 11 कस्बा दुद्धी जनपद सोनभद्र को शक होने पर चेक किया गया।
तो उसके कब्जे से एक तमंचा व 315 बोर का व 15 बोर का जिंदा कारतूस पेंदे पर 8 MM.KF लिखा हुआ है। जिसको आज सोमवार 1 जनवरी समय 1.30 बजे घटना स्थल स्टेशन रोड सेंट मैरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर आर्मस एक्ट दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा गया।