Sonbhadra news: थाना अनपरा पुलिस ने 6 लोगों को शांतिभंग में किया पाबंद


सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने शांतिभंग को लेकर 6 लोगों के खिलाफ धारा 151/107/116 की कार्यवाही करते उन्हे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा दिया। अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रथम पक्ष दीपक पण्डा पुत्र रामाश्रय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र। पकंज वैसवार पुत्र रामयज्ञ बैसवार उन 27 वर्ष निवासी ग्राम पुर्वी परासी शिवमन्दिर के पास थाना अनपरा जनपद सोनभद्र। 

पकंज यादव पुत्र शिव कैलाश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र हालपता-डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र। और द्वितीय पक्ष अजीत यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी ग्राम गरबन्धा रेनूसागर उम्र 22 वर्ष। 

पकंज यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम मिट्टू गेट रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष। मुलायम यादव पुत्र अमरनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम SF कालोनी रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Sonbhadra news

Sonbhadra news




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने